राजपुरा :चाकू की नोक पर महिला के गले से चैन खींच मोटर साईकल सवार फरार। आख़िर क्यों हो रही हैं सोनिया नाम की लड़कियों से ही ऐसी वारदातें अभी पिछले दिनों सोनिया चौधरी के गले में से चैन झपटने की वारदात का सुराग़ प्रशासन को मिला ही नही था की आज फिर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंजीरि प्लांट के नज़दीक रहने वाली सोनिया कपड़े धो रही थी जब वह घर के बाहर कपड़े सुखा रही थी तो दो लड़के जो की बाइक पर थे उनमें से एक लड़का फुर्ती से उक्त महिला के पास गया व उक्त महिला के गले पर चाकु रख के चैन झपट ली और महिला को धमकी दी कि शोर मचाया तो चाकु मार दूँगा फिर उक्त लड़के ने महिला को ज़ोर से धक्का दे कर नीचे गेर कर फ़रार हो गये ये इत्तफ़ाक़ है या कुछ और पहले भी जिसकी चैन झपटी गयी उसका नाम भी सोनिया ही था चैन झपटनें की वारदातों में बढ़ोतरी से इलाके के लोगों में दहशत का महोल।