फरीदकोट(शरणजीत) – ज़िला फरीदकोट के हैड पोस्ट आफिस में मैडम के.के.चौहान सुपरडैंट की तरफ से प्रधान मंत्री शुरक्षा योजना के अंतर्गत नयी स्कीमों की शुरुआत की गई इन स्कीमों में बीमों योजना ,प्रधान मंत्री जीवनजोति योजना और अटल पैंशन योजनाएँ शुरू की गई।इन योजनायो की शुरुआत मैडम के.के. चौहान ने रस्मी तौर पर रिबन काट कर की।उन्होंने बोलते कहा कि आम जनता इन स्कीमों का फ़ायदा ऐैस.बी.का खाता खुल्लवा कर लाभ उठा सकती है और सब से पहले डाक घर के समूह कर्मचारियों ने इस स्कीम के अंतर्गत अपने खाते खुल्लवाके शुरुआत की । उन्होंने कहा कि इन स्कीमों को विस्तार के साथ समझने के लिए हर व्यक्ति फरीदकोट के मुख्य डाक घर से संपर्क कर सकता है।इस मौके बूटा सिंह पोस्ट मास्टर ने शहर से और बाहर से आए सभी लोगों का धन्यवाद किया और इन नयी चलाईं स्कीमों का लाभ उठाने के लिए अपील की।इस समय यादविन्दर सिंह,हरबंस सिंह,राधे शाम,बलवंत कौर,सतवंत कौर और मुख डाक घर का सारा स्टाफ मौजूद था ।