spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ समारोह का आयोजन

अम्बाला, :शिक्षा विभाग व एमडीएसडी कालेज अम्बाला शहर के सहयोग से अनामिका वालिया लैक्चरार, राजकीय उच्च विद्यालय गरनाला के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने की व मुख्य अतिथि पी.के. दास, आईएएस, प्रधान सचिव, वित्तीय व योजना विभाग, हरियाणा सरकार चण्डीगढ ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर अम्बाला के सभी सरकारी व गैर सरकारी, ऐडिड स्कूलों के मुखिया व अनेक समाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गरनाला स्कूल की छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जिसमें अनामिका वालिया द्वारा निर्देशित लघुनाटिकाओं ना आना इस देश लाडो और विदाई की प्रस्तुति दी गई। समूह गान कोमल है कमजोर नहीं तू, कविता: द्रोपती बनेगी दुर्गा, कोरीयोग्राफी होंसलों की उड़ान प्रस्तुत की गई। श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया और कार्यक्रम को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम की आयोजक अनामिका वालिया ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने की प्रेरणा उसे उसके द्वारा लिखित कविता बेटियां से मिली और उन्हें यह एहसास हुआ कि केवल घर में बैठ कर कविता लिखने से समाज में बदलाव नहीं आएगा बल्कि इस कार्यक्रम को एक अभियान का रूप देने की आवश्यकता है। मैंने यह कार्यक्रम रखने के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। विधायक असीम गोयल, पी.के. दास तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। डा0 किरण आंगरा, प्राचार्या एमडीएसडी गल्र्ज कालेज ने कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को मिलकर आगे बढाने का आग्रह किया। प्राचार्या ने सभी को एमडीएसडी कालेज के 31 साल पुराने इतिहास की गौरव गाथा से अवगत करवाया।
as
बीईईओ सुधीर कालड़ा ने बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान तथा अनामिका वालिया के अभियान के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी को अनामिका वालिया के शिक्षा विभाग के एक वर्ष के कार्य को विस्तार से बताया और सभी को उससे प्रेरणा लेने को कहा।
विधायक असीम गोयल ने केन्द्र सरकार द्वारा लांच तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को पूरे मन से लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत के 100 जिले जिनमें कि लिंगानुपात काफी कम है उनमें से 12 हरियाणा में है। इसलिए हम सब का कत्र्तव्य बनता है कि हम समाज को बदलने से पहले स्वयं को बदलें, क्योंकि आज बेटियों को खतरा बाहर वालों से नहीं बल्कि अपनों से ही है। इस अवसर पर असीम गोयल ने अपनी स्वरचित कविता जीवन के इस दरिया में नाव है मेरी बेटी सुनाई तथा 14 फरवरी को बेटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने अपनी एनजीओ मेरा आसमान के बारे मे बताया जोकि बेटियों की शिक्षा के बारे में प्रयासरत है। श्री गोयल ने अनामिका वालिया के इस प्रयास की सराहना की।
श्री पी.के. दास आईएएस, प्रधान सचिव, वित्तीय व योजना विभाग हरियाणा सरकार ने समाजिक व्यवस्था के बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में संभावनाओं को पूरा करने का अवसर सभी को मिलना चाहिए। आज समाज को शारीरिक शक्ति की अपेक्षा मानसिक शक्ति की आवश्यकता है। आज समाज को सभी को बढने का अवसर देना है किसी के साथ भी लिंग, जाति, वर्ग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। पी.के. दास ने अनामिका वालिया के प्रयास की सराहना की और आगे बढने का आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं रोटरी अम्बाला के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन जीवन्ती जोशी ने तथा देशबंधू ने किया। इस अवसर पर प्रो0 सुदर्शन, टीसी बजाज, सुधीर कालडा, एमआर खुलर, आर.के. शर्मा, के.एस. वालिया, मदन लाल, ज्ञान चंद, सोमनाथ बिंदल, राजेन्द्र शर्मा, अवतार सिंह, श्रीमती गीता मुंजाल, आर.के. चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। अंत में श्री पी.के. दास ने एमडीएसडी गल्र्ज कालेज में पौधारोपण किया तथा समाज को बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा साथ ही वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ का भी संदेश दिया। कार्यक्रम की आयोजक अनामिका वालिया ने अंत में सभी का धन्यवाद किया तथा इस बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान को जन-जन तक फैलाने का सभी को प्रण दिलवाया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles