Home Corruption News आईपीएस अभिताभ के यहाँ विजलेंस का छापा

आईपीएस अभिताभ के यहाँ विजलेंस का छापा

0

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस आमिताभ ठाकुर के घर पर आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारा है। विजिलेंस विभाग की टीम इनके खिलाफ आय से अधिक मामले की जांच कर रही है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर के गोमती नगर स्थित घर पर मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में विजलेंस टीम ने छापा मारा है। इस छापेमारी पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर मेरे घर पर यह छापेमारी हुई है। छापे के दौरान अमिताभ ठाकुर और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी नूतन ठाकुर को उनके गोमती नगर के विराम खंड के घर से निकलने को कहा गया। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई के पीछे प्रदेश सरकार का हाथ है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने विजलेंस विभाग पर अपना पक्ष नहीं रखने देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने यहां तक कहा कि वह इस मामले में विजलेंस विभाग के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगें। ठाकुर इस मामले को लेकर मुख्य सचिव अलोक रंजन, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा व सचिव सतर्कता एसके रघुवंशी से पहले ही मिल चुके हैं। ठाकुर दंपति ने विजलेंस सचिव रघुवंशी और विजलेंस निदेशक भानु प्रताप सिंह को हटाने के लिए एक याचिका पहले से ही कोर्ट में दे रखी है,

Exit mobile version