Home Sports News 21वां बाबा फ़रीद बास्टिकबाल गोल्ड कप शानो शौकत के साथ सापन्न

21वां बाबा फ़रीद बास्टिकबाल गोल्ड कप शानो शौकत के साथ सापन्न

0

फरीदकोट(शरनजीत ) हर साल की तरह इस साल भी वॉ बाबा फ़रीद बासकिटबाल गोल्ड कप नहरू स्टेडियम में करवाया गया,जहाँ पंजाब दीया नामवर टीमों ने अच्छी खेल का प्रदर्शन किया,वहाँ ही तीसरी पोज़िशन के लिए पटियाला पर सिक्ख रेजीमेंट की की के बीच मैच हुआ,जिस के मुख्य मेहमान श्री दीप मल्होत्रा विधायक विशेष तौर पर पहुँचने उपरांत प्रधान हरपाल सिंह पाली, मित्र प्रधान राजबीर सिंह गिल संधवें,सैक्ट्री अमनदीप सिंह,रजिन्दर सिंह गुरजंट सिंह ने स्नेहपूर्ण स्वागत किया। उक्त मौके कोऑर्डिनेटर गुरदित्त सिंह ने विधायक को बताया कि बासकिटबाल ग्राउंड की हालत अति बुरी होने साथ-साथ बढ़िया कोचा की कमी होने के बावजूद इस ग्राउंड ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं परंतु आज तक किसी ने भी ग्राउंड या क्लब की सार नहीं के लिए। विधायक दीप मल्होत्रा ने क्लब मंच को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही मुख्य मंत्री साहब के साथ इस मामले सम्बन्धित बात करेंगे पर जितना भी हो सकता हुआ हो हर संभव कोसिश करेंगे पर उन तीसरी पोज़िशन ऊपर आने वाली पटियाला टीम को नगद राशि साथ साथ के साथ सन्मान चिन्न• दिया। इसी ही तरह फ़ाईनल मैच फरीदकोट पर श्री अंमृतसर साहब की टीमें के बीच खेला गया,जो अमृतसर टीम ने 62 -61 के फर्क के साथ जीत लिया। जिस के मुख्य मेहमान मैंबर पार्लियामेंट प्रोफ़ैसर साधू सिंह जी ने विशेष तौर और शिरकत करते हुए कहा कि वह वे गोल्ड कप को बाबा फ़रीद आल इंडिया टूर्नामैंट में तबदील करन के लिए हर संभव यत्न करेंगे। इस के बाद पंजाब भर’दुह आईं टीमें को अलग -अलग इनाम पर सन्मान चिन्न देकर हौसला अफजायी की गई।

Exit mobile version