फरीदकोट (शरणजीत ) श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में मात्र सिख गुरुओं के ही उपदेश नहीं है, वरन् 30 अन्य हिन्दू और मुस्लिम भक्तों की वाणी भी सम्मिलित है। इसमे जहां जयदेवजी,रामानंद जी ,बेनी जी और परमानंदजी जैसे ब्राह्मण भक्तों की वाणी है, वहीं दिव्य आत्माओं जैसे कबीर, रविदास, नामदेव, सैण जी, सघना जी, छीवाजी, धन्ना की वाणी भी सम्मिलित है। पांचों वक्त नमाज पढ़ने में विश्वास रखने वाले शेख फरीद के श्लोक भी गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं। श्री ब्राह्मण सभा (रजि ) फरीदकोट के सरे सदस्यों को बाबा फरीद की धरती के नज़दीक घटी इस महान ग्रन्थ की बेअदबी की घटना से बहुत ही दुख पहुंचा है ,पुरे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं , सभी धर्मों से जुड़े लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी कुछ दिन पूर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही श्री पुष्कर नाथ पाठक ,राजिंदर शर्मा ,हरीश कुमार (बबु ) गुरप्रताप सिंह तापा ,दीपक शर्मा ,डॉ रूप सिंह ,हरचरण सिंह बॉबी ,अमन वर्मा ,मुकेश शर्मा ,देश राज सुपरिटेंडेंट ,लखबीर सिंह लखा,राजा , भी संयुक्त रूप से कहा है कि हम सभी श्री गुरु ग्रंथ साहिब का दिल से सम्मान करते है और बरगाड़ी में हुर्इ घटना पूरी मानवता के विरुद्ध एक गंभीर अपराध है। उल्लेखनीय है कि गांव बरगाड़ी में सोमवार सुबह ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमी पातशाही के पास श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप से पन्ने बरामद होने से सिख संगठनों में व्यापक रोष फैल गया। आशंका जताई जा रही है कि ये पन्ने उसी स्वरूप के हैं जिसे बीती 1 जून को गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से चोरी किया गया था और उसका अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।