Home Political News शिरोमणी अकाली दल के यूथ विंग ने फूँका भगवंत मान का...

शिरोमणी अकाली दल के यूथ विंग ने फूँका भगवंत मान का पुतला

0

फरीदकोट(शरणजीत ) आज यहाँ लघु सचिवालय के समक्ष शिरोमणी अकाली दल के यूथ विंग और एस .ओ.आई की तरफ से संगरूर से सांसद भगवंत मान का पुतला जला कर उसके ख़िलाफ़ ज़ोरदार नाहरेबाज़ी की गई। रोश प्रदर्शन दौरान भारी इकठ को संबोधन करते एस ओ आई के कुआरडीनेटर और पंजाब यूथ डिवैल्पमैंट के चेयरमैन परमबंस सिंह रोमाना ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहब के समक्ष एक सांसद की तरफ से शराब पी कर जाना बहुत ही शर्मनाक और ग़ैर -जिंमेवाराना प्रदर्शन है, जिस वजह से समूह सिक्ख संगत में भारी रोष व्याप्त है। स. रोमाना ने कहा कि भगवंत मान की तरफ से पहले श्री दमदमा साहब और अब बरगाड़ी में यह घटिया हरकत की गई है । स. रोमाना ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की तरफ से उन डटकर विरोध किया जायेगा और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल से वह माँग करते हैं कि ऐसे शराबी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को पार्टी से बाहर निकाला जाये या भगवंत मान नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे।

Exit mobile version