Home Political News शाहगंज में रोड शो में युवराज का जनता ने अभिवादन किया

शाहगंज में रोड शो में युवराज का जनता ने अभिवादन किया

0

जौनपुर/शाहगंज-कांग्रेस के राष्ट्रीय् उपाध्यछ राहुल गांधी के रोड शो में शाहगंज से निकला कांग्रेस के नेताओं ने जनपद के सीमा क्षेत्र में भव्य स्वागत किया राहुल गांधी जिले में प्रवेश करने के बाद गुरैनी के मदरसे में शनिवार को लगभग 2:20 बजे पहुंच चुके है। मीडिया को कवरेज करने के लिए मदरसे में नहीं जाने दिया गया जिसके चलते मीडियाकर्मियों में आक्रोश देखा गया। बताते चले कि राहुल गांधी का शाहगंज में सभा का कार्यक्रम देरी के चलते पहले ही रद्द हो चुका है। वह मदरसे में लंच के बाद वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान कवरेज के लिए वहां इंतजार कर रही मीडिया को उनके सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय प्रशासन ने बाहर ही रोक दिया। जिसके चलते मीडियाकर्मियों में आक्रोश है।

Exit mobile version