Home Political News राजपुरा में सरदार हरदयाल सिंह जी कम्बोज विधायक राजपुरा की अध्यक्षता मे...

राजपुरा में सरदार हरदयाल सिंह जी कम्बोज विधायक राजपुरा की अध्यक्षता मे कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनने के लिए बारबर एसोसिएशन एक मीटिंग

0

आज राजपुरा में सरदार हरदयाल सिंह जी कम्बोज विधायक राजपुरा और शहरी प्रधान नरिंदर शास्त्री जी की अध्यक्षता मे कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनने के लिए बारबर एसोसिएशन एक मीटिंग राखी गईं जिस में विक्टर मसीह स्टेट वाईस प्रेजिडेंट इंडियन नेशनल कांग्रेस ब्रिगेड भी उपस्थित हुए जिस में  बारबर एसोसिएशन को आने वाली प्रॉब्लम के बारे में विचार किया गया और सब की समस्याओं का समाधान निकलने के लिए विचार किया गया बारबर एसोसिएशन के लोगो ने कहा जो लोग हफते में शेव् या कटींग करवाते थे अब वो महीनो पर आ गए है  इसका बहुत बड़ा कारण अकाली बी जे पी सरकार मे  महगाई का होना है जिसके कारण  बारबर का काम बंद होने की कगार पर है सारी बारबर एसोसिएशन ने फिर से कैप्टन की सरकार लाने की मांग की और कांग्रेस की सरकार लाने मे मदद देने का विश्वास सरदार हरदयाल सिंह जी कम्बोज  जी को दिलाया विक्टर मसीह ने कहा के अगर बारबर एसोसिएशन फिर से अपने कारोबार को बढ़ता फूलता देखना चाहती है तो जयदा से जयदा कांग्रेस पार्टी का प्रचार करे 

Exit mobile version