देखिये इस मकान नंबर N-28/A-73 csa कालोनी वजीर पुर को जो देखने में आम लग रहा है पर इस मकान में भारी मात्रा में अवेध रूप से हरयाणा से लाइ गई भारी मात्रा में शराब को ठीक मकान के फर्स के नीचे छुपा दिया गया ताकि दशहरे पर जब दिल्ली के सरकारी ठेके बंद हो जाये तो यहाँ से निकाल कर अवेध रूप से सप्लाई किया जा सके आप देख सकते है की इस मकान के ठीक नीचे यह गुप्त बेसमेन्ट बनाई गई जहाँ पर यह शराब छुपा कर रक्खी गई थी वजीर पुर औद्योगिक छेत्र के चोकी में तैनात बीट कांस्टेबल मुकेश को इस इस बाबत एक गुप्त खबर मिली की इस इलाके में भारी मात्रा में अवेध शराब लाइ गई है।पर तलासी लेने पर कुछ नहीं मिला और फिर काफी माथा पच्ची करने के बाद जिसने यह मकान बनाया उसे लाया गया और तब जाकर पता लगा की इस मकान के फर्स के नीचे ही शराब छुपाई गई है पूरी जानकारी के बाद ही वेस्ट नार्थ इलाके डीसीपी विजय सिंह के निर्देश पर एसीपी इकबाल ने तुरंत sho अशोक विहार और चौकी प्रभारी की स्पेशल टीम बनाई।
थाना अशोक विहार पुलिस की बड़ी कामयाबी दिल्ली में ड्राई डे दशहरे फेस्टिवल पर भारी मात्रा में हरयाणा मार्का शराब के तकरीबन 8 हजार पव्वे बरामद किये है acp मोहमद इकबाल ने मामले को गंम्भीरत से लेते हुए तुरंत विजेंदर कादयान sho अशोक विहार और वजीर पुर औद्योगिक छेत्र चोकी इंचार्ज उमेश राणा की महनत के बाद कामयाबी हासिल की वजीर पुर झुग्गी बस्ती में एक मकान में बेसमेन्ट बना भारी मात्रा में यह हरयाणा मार्का शराब छुपाई गई थी और ऊपर से फर्श किया गया था ताकि पता न चले लेकिन पुलिस की तेजी से त्यौहारो के मोके पर बेचे जानी वाली शराब को अपने कब्ज़े कर एक महिला को हिरासत में ले लिया है जो बड़ी कामयाबी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मकान मालकिन महिला हिरा को हिरासत में ले लिया है और दो बड़े आवेद शराब के सप्लायर श्री राम और हसन की तलास कर रही है ।