Home Corruption News रंगे हाथो पकड़ा बीकानेर यूआईटी का एकाउन्टेन्ट

रंगे हाथो पकड़ा बीकानेर यूआईटी का एकाउन्टेन्ट

0

बीकानेर ! बीकानेर में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को उस वक़्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसकी टीम ने नगर विकास न्यास के एक अकाउंटेंट को साठ हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
कर लिया।यूआईटी में कार्यरत अकाउंटेंट लालचन्द सोनी ने ये रिश्वत हनुमानगढ़ के एक ठेकेदार विनोद कुमार का बिल पास करने की एवज़ में मांगी थी.विनोद कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी में की तो एसीबी ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा।लालचन्द है की रिश्वत के पैसे खुद न लेकर अपने एक ख़ास आदमी आशिक़ के ज़रिये लेता था.आज भी उसने ऐसा ही किया।जब विनोद कुमार उसे रुपये देने पहुंचा तो उसने आशिक़ की तरफ इशारा कर दिया और आशिक़ विनोद कुमार को दफ्तर से बाहर ले गया.जैसे ही विनोद ने आशिक़ को रुपये दिए ठीक उसी समय वहां सादे कपड़ों में मौजूद एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया और लालचंद के पास ले आई.लालचंद ने पहले तो रिश्वत मांगी जाने से इंकार किया लेकिन जब एसीबी ने उसे फ़ोन पर हुई रिकॉर्डिंग सुनाई तो वह ढीला पड़ गया.एसीबी की टीम ने आशिक़ और आरोपी अकाउंटेंट लालचंद सोनी को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल उसके घर की तलाशी है और उससे पूछताछ में लगी है।

Exit mobile version