Home Corruption News मिरज सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजय वाघमारे उम्र ५४ को...

मिरज सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजय वाघमारे उम्र ५४ को १५ हजार की रिश्वत लेते रंगे हात गिरफ्तार

0

सांगली : सांगली के एसीबी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है . मिरज सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजय वाघमारे उम्र ५४ को १५ हजार की रिश्वत लेते रंगे हात गिरफ्तार किया है . सिकायत करता की सिकायत के मुताबिक कर्मचारी संघटना के एक सदश का सर्विस रिकॉड बुक तयार कर उसके पहले और आखरी पन्ने की ट्रू कापी कर देने के लिए १५ हजार रिश्वत की रकम मांगी थी इसकी सिकायत सांगली की एसीबी कार्यालय २७ मई को की थी उसके आधार पर एसीबी की टीम ने मिरज सरकारी मेडिकल कॉलेज में जाल बिछाया था. सिकायत करता से रिश्वत के १५ हजार रकम लेते वक्त आज शाम पवने चार बजे संजय वाघमारे को गिरफ्तार किया गया है . एसीबी द्वारा किसी भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो उसकी सिकायत करने की आम जनता को अपिल की है .

Exit mobile version