Home Political News मछली मार्कीट बनाने के विरोध मे समाज सेवा सुसाईटी पंजाब ने...

मछली मार्कीट बनाने के विरोध मे समाज सेवा सुसाईटी पंजाब ने दिया संकेतित धरना

0

पटियाला : शहर के सनौरी अड्डे में रिहायशी ईलाके में बन रही मछली मार्कीट के विरोध में आज समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख रजीव खन्ना की अगुवाई में खन्ना तथा हिन्दु संगठन ने सनोरी अड्डे की मुख्य सडक जाम करके धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन को दी चेतावनी।वही खन्ना ने इस मार्कीट का विरोध करते हुए कहा की सरकार रिहाईशी इलाक़े में इस मार्कीट को बनाकर के धर्मों की एकता में दरार पैदा करने का यत्न कर रही है। वही धरना प्रदर्शन के दौरान कोतवाली के इनचारज एस.एच.ओ.सिटी जसवींदर सिंह टिवाना ने यह विश्वास दिलाया की ये सारा मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।खन्ना ने कहा की वो किसी भी किमत पर यह मार्कीट यहाँ पर नही बनने दी जाएगी। वहीं सुरक्षा समिती के राजेश केहर ने कहा की यह जगह धार्मिक स्थान के पास है जिस कारन सरकार को चाहीए की वो इस तरह की तमाम मार्कीटे शहर के बाहर बनवाए।वही खन्ना ने कहा की सरकार यहाँ मछली मार्कीट की जगह गौंशाला बनवाए,उनहों ने कहा की सरकार एेसा कोई भी काम न करे जिस से समाज का माहौल ख़राब हो।वही मोहल्ला निवासीयों ने कहा की अगर इस स्थान पर मछली मार्कीट बनने का निर्णय वापस नही लिया तो सरकार के ख़िलाफ़ कड़ा संघर्ष कीया जाएगा।इस मौके पर मौजुद समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख रजीव खन्ना,संजय कलोनी मोहल्ला प्रधान सनी मेहरा, नरेश पंडित,बाबा नामधारी,गौरक्षा दल की टीम,हिन्दु सुरक्षा समीती से रजीव कुमार विक्की तथा अन्य कार्य करता,पवन सधाना,विनती गिरी,गोल्डी ,तथा समूह मोहल्ला निवासी मौजुद थे।

Exit mobile version