Home Hindi News बारात में आए युवको ने किन्नरो से लूटा 25 तोला सोना

बारात में आए युवको ने किन्नरो से लूटा 25 तोला सोना

0

[5/26, 10:13] ‪+91 80942 25930‬: बारात में आए युवको ने किन्नरो से लूटा 25 तोला सोना
दमोह / बारात लेकर लड़की वालो के घर पहुचे वर पक्ष के लड़को ने एक बड़ी लूट को वारदात को अंजाम दिया/ रौशनी और उस्मान की शादी में डीजे बजने को लेकर बारात में आए युवको से वधु पक्ष का विवाद हो गया / बारातियो ने न सिर्फ दहेज़ का सामान तोडा बल्कि वधु पक्ष की और से शामिल किन्नर बाबू के 25 तोला सोने के जेवरों पर भी हाथ साफ कर दिया/ बॉम्बे से शादी में शामिल होने आये किन्नर बाबू ने बताया की बारात में आये युवको द्वारा जानबूझ कर विवाद किया गया/ बारात में शामिल लूटेरो की नजर पहले से ही उसके जेवरों पर थी जिसे विवाद की आड़ में लूट लिया गया/ घटना के बाद पुलिस के रवैये को लेकर किन्नर बाबू एवम् उसके सहयोगी किन्नर ख़ुशी ने दमोह थाना कोतवाली में जम कर हल्ला मचाया जिसके बाद पीड़ितो से आवेदन लेकर वधु पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जाँच प्रारंभ कर दी हे/ इस सारे मामले में खास बात यह रही की दूल्हा दुल्हन की शादी तो हुई पर दूल्हे को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा/ वधु पक्ष ने दुल्हन की विदाई से इनकार कर दिया

Exit mobile version