Home Political News बरगाड़ी दुखांत के परिवार के एक एक सदस्य को योग्यता अनुसार दी...

बरगाड़ी दुखांत के परिवार के एक एक सदस्य को योग्यता अनुसार दी जाएगी सरकारी नौकरी: सुखबीर सिंह बादल

0

फरीदकोट (शरणजीत ) श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी को लेकर गांव बरगाड़ी में घटित हुए दुखांत के मृतकों गुरजीत सिंह और कृष्ण भगवान सिंह के परिवारों में से एक एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह विचार उप मु य मंत्री पंजाब श्री सुखबीर सिंह बादल ने आज गांव सरावां और बहबल खुर्द में गोलीकांड में मृतकों के परिवारों से दुख बांटते हुए व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड में जो भी व्यक्ति कसूरवार पाया गया उस पर उचित कार्यवाही जल्दी की जायेगी। उन्होंने परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि शिरोमणी अकाली दल हमेशा ही परिवारों के साथ खड़ा है और हर दुख सुख में उनके साथ है। श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी की घटनाओं पर गहरा दुख प्रकट करते उन्होंने कहा कि पंजाब के अमन को भंग करने के लिए शरारती तत्वों की तरफ से ऐसी कार्यवाईयां की जा रही हैं परन्तु राज्य के शांतमयी माहौल को खराब करने वाले शरारती तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा। पंजाब के लोगों में भाईचारक सांझ पूरी तरह कायम है और शरारती तत्वों को इसका मुँह तोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने इस अवसर पर गांव वासियों की माँग पर कहा कि गांव सरावां में मृतक गुरजीत सिंह की याद में 60 लाख रुपए की लागत से आधुनिक क युनिटी सैंटर बनाया जायेगा। श्री बादल ने इस गोलीकांड में ज मी हुए श्री बेअंत सिंह के परिवार को एक लाख रुपए का चैक भी भेंट किया और कहा कि इलाज के लिए जो भी ओर खर्चा हुआ है वह भी जिला प्रसाशन की तरफ से अदा किया जायेगा। वहीं श्री बादल ने गाँव की पंचायत की तरफ से रखी गई मांगों को भी जल्दी पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मु य संसदीय सचिव श्री मनतार सिंह बराड़, एम.एल.ए फरीदकोट श्री दीप मल्होत्रा, हलका इंचार्ज जैतों श्री प्रकाश सिंह भट्टी, चेयरमैन यूथ डेवलेपमेंट बोर्ड श्री परमबंस सिंह बंटी रोमाना, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड श्री हरजीत सिंह भोलूवाला, चेयरमैन पी.आर.टी.सी श्री अवतार सिंह बराड़, चेयरमैन मार्केट समिति फरीदकोट श्री गुरतेज सिंह गिल, पूर्व मैंबर राज्य सभा बीबी गुरचरण कौर पंजगरांई, श्री रामपाल बरगाड़ी, श्रीमती गुरबिन्दर कौर मैंबर एस.जी.पी.सी, श्री मक्खण सिंह नंगल, डी.आई.जी श्री अमर सिंह चहल, डिप्टी कमिश्नर श्री मालविन्दर सिंह जग्गी, एस.एस.पी श्री सुखमिन्दर सिंह मान के अलावा दोनों गाँवों की पंचायतों सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version