Home Bulletin फ्रांस के राजदूत ने की बनवारीलाल पुरोहित के साथ मुलाक़ात

फ्रांस के राजदूत ने की बनवारीलाल पुरोहित के साथ मुलाक़ात

0

चंडीगढ़,भारत में फ्रांस के राजदूत, श्री इमैनुएल लेनिन ने चंडीगढ़ की अपनी यात्रा के दौरान शनिवार को पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, यू.टी., चंडीगढ़, श्री बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की।

पंजाब राजभवन में आयोजित एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण बैठक के दौरान यू.टी. के प्रशासक ने कहा कि चंडीगढ़ के साथ फ्रांस के संबंधों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि इस शहर की स्थापना से लेकर इसकी योजना और क्रियान्वयन तक फ्रांस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी वास्तुकार ली कॉर्बूजियर ने इस ‘सिटी ब्यूटीफुल’ को डिजाइन किया था और अब शहर को ‘स्मार्ट सिटी’ में बदलने की दिशा में फ्रांसीसी सलाहकार अपनी विशेषज्ञता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को आशा है कि इसके विरासती फर्नीचर की पहचान, उसकी बहाली अथवा कानूनी रक्षण के साथ-साथ शहर की स्थापत्य विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में चंडीगढ़ को फ्रांसीसी विशेषज्ञता का पूरा सहयोग मिलेगा।

Exit mobile version