Home Crime News पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

0

लखनऊ : करुण मिश्र एक जुझारू पत्रकार थे। सोशल साइट व लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार के माध्यम से वे करीब साल भर से जिले में हो रहे अवैध खनन को उजागर करने का काम करते थे। इसे लेकर उन्हें दो-तीन बार धमकी भी मिल चुकी थी। पर इसे नरजअंदाज करते हुए वे बेखौफ रिपोर्टिंग कर रहे थे।
फिलहाल, पुलिस ने भी इन्हीं पहलुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है। पत्रकार की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में लोगों में काफी आक्रोश है। घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। शक की सुई करुण के बुआ के लड़के अभिषेक पर रुक गई है। कारण, अभिषेक ही कार चला रहा था और करुण उसके बगल में बैठा था।पीछे से बाएं साइड से ओवरटेक कर बदमाशों ने चलती कार में फायरिंग की। सवाल उठना लाजिमी है कि करुण पर तीन फायरिंग हुई और सिर्फ एक गोली उनके गले में लगी, जबकि वाहन चला रहे अभिषेक को गोली छू भी नहीं सकी। करुण मिश्र तीन भाई थे। 1995 में करुण के पिता की मौत हो गई थी।
करुण के भाई अरुण व वरुण सूरत में नौकरी करते हैं। इन दिनों दोनों भाई गांव आए हुए थे। शनिवार को करुण की हत्या की सूचना के बाद बड़ा भाई अरुण जिला अस्पताल पहुंचा। अरुण ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।‘50 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग’सूचना पाते ही डीएम एस. राजलिंगम, एसपी विनय यादव अस्पताल पहुुंचे और घटना के बाबत अभिषेक से पूछताछ की। देर शाम आईजी ए. सतीश गणेश, डीआईजी रेंज वीके गर्ग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। आईजी ने घटना के वक्त मौजूद अभिषेक दीक्षित से पूछताछ की।
पत्रकारों ने आईजी से घटना का 24 घंटेे में खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।लव मैरिज हुई थीअंबेडकरनगर के तरौली गांव निवासी करुण मिश्र ने गांव के ही प्रेम शंकर की बेटी सीटू मिश्रा के साथ 2007 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद करुण पत्नी सीटू को लेकर शहर आ गए। सुल्तानपुर में ही सीटू से एक बेटा कृष्ण व बेटी तृष्णा (एक माह) पैदा हुई।
डीएम ने की आवास देने की घोषणा जिलाधिकारी ने पत्रकार की पत्नी को कांशीराम आवास देने के साथ ही बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाए जाने की घोषणा की है। डीएम ने शनिवार देर शाम पीड़ित पत्नी को ढांढस बंधाते हुए यह घोषणा की। करुण मिश्र की हत्या के बाद शनिवार देर शाम विवेकनगर पीड़ित पत्नी सीटू को ढांढस बंधाने जिलाधिकारी एस राजलिंगम पहुंचे।
प्रेस क्लब में आज होगी शोकसभा पत्रकार करुण मिश्र की हत्या के बाद पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारों ने रविवार को 11 बजे प्रेस क्लब में शोकसभा आयोजित करने का निर्णय लिया है। शोकसभा के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
घटना की निंदा जिला कांग्रेस कमेटी में शनिवार को बैठक हुई। कांग्रेसियों ने पत्रकार करुण मिश्र की हुई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा� करते हुए शोक संवेदना जताई। कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सजग प्रहरियों पर जिले समेत प्रदेश भर में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केके मिश्र, वरुण मिश्र, शकील अंसारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version