Home Religious News पतंजलि योग और भारत स्वाभिमान के कार्यलया उद्घाटन

पतंजलि योग और भारत स्वाभिमान के कार्यलया उद्घाटन

0

पटियाला : पतंजलि योग और भारत स्वाभिमान के कार्यलया उद्घाटन आर्य समाज में मंदिर आर्य समाज में हुआ इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पटियाला और भारत स्वाभिमान की तरफ से हवन भी करवाया गया विशव हिन्दू सेना की टीम ने भी उपलक्ष पर पूर्ण आहुति श्री भगवान दास जुनेना जी हलका इंचार्ज पटियाला अकाली दल के संग दी हवन शांति पूर्व संम्पन्न किआ गया। हिन्दू सेना पंजाब टीम मुख्य अतिथि इस अवसर पर हाजिर रहे।पंजाब सचिव सनी सुरजन जी ने पतंजलि योग समिति पंजाब प्रभारी राजिंदर सिंघारी जी और लखविंदर सिंह अध्यक्ष भारत स्वाभिमान को इस उपलक्ष पे सन्मानित किआ। विशव हिन्दू सेना की टीम से रेनू गुप्ता जो महिला मोर्चा विशव हिन्दू सेना पंजाब पटियाला की अध्यक्ष है को उनकी सेवा जो वो लंबे समय से कर रही के लिए सन्मानित किआ गया।इस अवसर पे विशव हिन्दू सेना से हाजरी भरते हुए,धर्मवीर शर्मा,राकेश शांखला,अनिल शर्मा,दीपक कपूर,रेनू गुप्ता, पलक,डिंपल,सुनीता और विशव हिन्दू सेना की सारी टीम पतंजलि योग और भारत स्वाभिमान से जुड़े बाबू खान,श्री ॐ शास्त्री जी,राजेश कॉल जी और सतिन्दर कौर और उनकी सारी टीम को बहुत बधाई देती है।

Exit mobile version