Home Corruption News तिलक मार्ग पुलिस थाने के इंडिया गेट कि बीट ऑफिसर्स को ...

तिलक मार्ग पुलिस थाने के इंडिया गेट कि बीट ऑफिसर्स को रिशवत के मामले मे किया लाइन हाज़िर

0

नई दिल्ली : तिलक मार्ग पुलिस थाने के इंडिया गेट कि बीट ऑफिसर्स को रिशवत के मामले मे किया लाइन हाज़िर बीट अफसर तेजपाल मान सिंह रोड कि बीट मे था जिस कि कई बार पूर्व मे रिशवत लेने के विरुद्ध शिकायते की जा चुकी थी जिसको थाना अधियक्ष तिलक का पूरा सरक्ष्ण मिला हुआ था जिसके चलते उसको मान सिंह रोड कि बीट से हटाकर इंडिया गेट की बीट में लगा दिया जिसने वहां डुनेशन बॉक्स लगाकर कुछ लोग चेनई के डुनेशन माग रहे थे जिसको पकड़कर बीट अफसर तेजपाल व् उसके साथी थाने ले गए व झूठे केसो में फ़साने कई धमकी देकर उनसे १५००/- रूपए रिशवत ले ली जिसकी शिकायत उपायुक्त नई दिल्ली को कई गयी जिस पर तिलक मार्ग थाने की इंडिया गेट की बीट में तैनात सिपाही तेजपाल व तीन अन्य क़ो लाइन हाजिर कर दिया गया और उनकी डिपार्टमेंट ईक्वेरी के आदेश दें दिए गए है

Exit mobile version