Home Sports News ताईकमाँडो सीखे बच्चे अपनी रक्छा आप कर सकते हैं –...

ताईकमाँडो सीखे बच्चे अपनी रक्छा आप कर सकते हैं – बराड़

0

फरीदकोट(शरणजीत ) हना तायकवांड स्पोर्टस क्लब फरीदकोट की तरफ से आज सरकारी बरजिंदरा कालेज में दूसरा बाबा फ़रीद मेमोरियल ताईकवांड टूरनांमैंट का आयोजन किया गिया । दो रोज़ा इस टूरनांमैंट में मानसा, बठिंडा , मोगा, फिरोज़पुर, मुक्तसर और फरीदकोट के लगभग 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस टूरनांमैंट का रस्मिया उद्घाटन चेयरमैन जिला परीशद स. कुलतार सिंह बराड़ ने किया। इस मौके उनहोने बोलते कहा क नौजवानों को खेल प्रति प्रेरति करने की बहुत मांग है। उनहोने कहा क जहां खेल नौजवानों को तंदरुस्त और नशों से दूर रखतीं हैं वहां बच्चों को नयी सीध भी देती हैं। उनहोने कहा क ताईकवांडो खेल के द्वारा नौजवान बच्चे और बच्चियाँ अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं और अणसुखांवी घटना से बच सकते हैं जो क ऐसे समय में बहुत ज़रूरी है। इस मौके स.बराड़ ने मुख्य सांसदीय सचिव स. मनतार सिंह बराड़ के अखतआरी कोटे में क्लब को 50 हज़ार रुपए देने का ऐलान भी किया। इसके इलावा अकाली नेता मघर सिंह चेयरमैन अमरजीत सिंह गिल प्रधान कर्मवीर सिंह , तकनीकी डायरैक्टर जगसीर सिंह और जनरल सचिव हरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

Exit mobile version