Home Religious News जयकारों की गूँज में सालसार धाम के लिए फरीदकोट और सादिक से...

जयकारों की गूँज में सालसार धाम के लिए फरीदकोट और सादिक से रवाना हुई बसे

0

फरीदकोट(शरणजीत ) सूबा सरकार की तरफ से शुरू की गई मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत फरीदकोट और सादिक से सालासार धाम के लिए दो स्पैशल बसे रवाना की गई। इस मुफ़्त धार्मिक यात्रा में फरीदकोट हलके साथ सम्बन्धित श्रद्धालू शामिल हैं। फरीदकोट से सालासार धाम के लिए स्पैशल बस मंदिर पंचवटी नज़दीक जुबली चौंक से चेयरमैन मार्केट समिति स. गुरतेज़ सिंह गिल, चेयरमैन जिला योजना समिति स. हरजीत सिंह भोलूवाला और डिप्टी कमिशनर स. मालविन्दर सिंह जगी ने सांझे तौर पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसी तरह सादिक से सालासर धाम वाली स्पैशल बस को अधिक डिप्टी कमिशनर विकास श्री प्रवीण कुमार ने झंडी दे के रवाना किया। यह बसें यात्रा करवाने उपरांत 28 फरवरी को देर शाम फरीदकोट में पहुँचेंगी। डिप्टी कमिशनर स. सिंह जगी ने बताया कि सालासर धाम की मुफ़्त यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं में 100 यात्री शामिल हैं। जिस में 33 औरतें और 67 पुरुष हैं। दोनों बसें में 50 -50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उनहोने बताया कि सूबा सरकार की स्कीम के अंतर्गत इन्न यात्रियों को मुफ़्त बढ़िया खाना आदि समय सिर दिया जायेगा। उनहोने कहा कि यह यात्री बाला जी धाम ओर धार्मिक स्थानों के दर्शन करने और रात का ठहराव करके देर शाम 28 फरवरी को वापिस फरीदकोट पहुँचेंगे। उनहोने यात्रा और जाने वाले श्रद्धालुओं को अपनी, शुभ इच्छाएं भी पेश की। बसें रवाना करने समय श्रद्धालुओं की तरफ से जयकारे लगा कर अपनी शरधों का दिखावा किया गया। उनको इस समय ब्रेक फास्ट आदि भी करवाया गया। इस यात्रा और जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशाशन की तरफ से हर त्रों का प्रबंध किया गया है। इस मौके यह डी एम फरीदकोट स. हरजीत सिंह संधू, श्रीमती गुरबिन्दर कौर मैंबर यह जी पी थी, स. मघ्घर सिंह अकाली नेता, श्री राकेश शरमे मीडिया सैल्ल बीज अगर पी, श्री हरजीत लिली, श्री हरप्रीत हैपी, श्री संजीव मित्तल, श्री परवीन काला समाजसेवी, श्री प्रेम सिंह के इलावा शहर के आदरणिय हाजिर थे।

Exit mobile version