Home Political News जनता के उद्देश्यो पर खरे उतरे प्रतिनिधि नवनिर्वाचित प्रधान,बीडीसी के सम्मान समारोह!

जनता के उद्देश्यो पर खरे उतरे प्रतिनिधि नवनिर्वाचित प्रधान,बीडीसी के सम्मान समारोह!

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ बाबागंज गांव वालो ने जिस विकास की उम्मीद से आप लोगो को अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसे उद्देश् को पूरा करने की पुरजोर कोशिश करे!और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे उतरे!युक्त बाते कैबिनेट मंत्री राजा भैया ने बाबागंज ब्लाक के नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी सदस्यों के बाबागंज ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह द्वारा राइसमिल हीरागंज में आयोजित सम्मान समारोह में कही! कहा की अगर विकास में कोई बाधा आती है तो पूरा राजा भैया परिवार आप के साथ है! एमएलसी गोपाल जी ने कहा की किसी नही प्रधान बीडीसी का उत्पीड़न नही होने पायेगा!
इसके पूर्व एमएलसी गोपाल जी और प्रमुख पंकज सिंह ने बाबागंज के प्रधानो और बीडीसी सदस्यों को शाल और माला पहना सम्मानित किया!प्रमुख पंकज सिंह ने राजा भैया,एमएलसी गोपल जी,विधायक विनोद सरोज ,जिला सहकारी बैंक डारेक्टर डॉ केएन ओझा को स्मृति चिन्ह वा मूर्ति दे सम्मानित किया!
इस दौरान सपाजिलाउपध्यक्ष छविनाथ यादव,प्रमुख बीएन सिंह,प्रधान रमेश तिवारी,पवन सिंह,अन्नू सिंह,संजय सिंह,मंटू सिंह,नूर आलम फारुखी,पंकज यादव,पप्पू दुबे,आनंददेव पाण्डेय,सन्नू सिंह,रज्जु सिंह,ओमकार सिंह,बीडीओ राधेश्याम मौर्या,सुबिन सागर शुक्ल मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने किया!

Exit mobile version