Home Political News चेयरमैन मार्किट की तरफ से मीटिंग आयोजित

चेयरमैन मार्किट की तरफ से मीटिंग आयोजित

0

फरीदकोट(शरणजीत ) चेयरमैन मार्किट समिति सर: गुरतेज सिंह गिल की अध्यक्षीय नीचे अज्जइक्क मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मीत प्रधान स. गगनदीप सिंह सुखीजा, नीरज शरमाँ सचिव मार्किट समिति, लखविन्द्र सिंह , रूप सिंह करमजीत शरमा, कर्मजीत सिंह , विचित्र सिंह , रणजीत सिंह चंमेली, गुरतेज़ सिंह , प्रमोद कुमार, सुखदेव सिंह , हरफूल सिंह और श्रीमती नरिपजीत कौर चंमेली मैंबर और समूंह स्टाफ भी हाज़री हुए।
इस मौके उनहोहने अकाली – भाजपा सरकार की तरफ से मंत्री मंडल की मीटिंग में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का स्वागत किया। उनहोने कहा क पंजाब सरकार की तरफ से एक लाख 14 हज़ार बेरोज़गार नौजवानों को सरकारी वभागों में भरती, बुढापा पैनशन में विस्तार और सूबा निवासियों को दी ओर सहूलतें में विस्तार करके वशेश तौर और सर: प्रकाश सिंह बादल और सर: सुखबीर सिंह बादल जी बधाई के पात्र हैं और आने वाली 2017 की मतदान में मील पत्थर साबत होगा। जिस के साथ हिस्सेदारी वाली सरकार फिर तीसरी बार सत्ता में आयेगी। मीटिंग में गांव बरगाडी में गुरू महाराज की हुई बेअदबी की भी निंदा की गई। उनहोने इस मौके गांव बहबल कला के क्रशिन भगवान सिंह नियामी वाला और गाँव सरावा के गुरजीत सिंह के परिवारों के साथ दुख का दिखावा किया गया ।

Exit mobile version