Home Political News कैबीनेट मंत्री अनिल विज सोमवार को जनता दरबार

कैबीनेट मंत्री अनिल विज सोमवार को जनता दरबार

0

अम्बाला, 25 मई
कैबीनेट मंत्री अनिल विज सोमवार को जनता दरबार लगाने से पहले दुर्गानगर में बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर व अम्बाला सिद्ध मंडल के संस्थापक संत नरेश नाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अनिल विज ने संत नरेश नाथ के परिवार को ढाढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। उनके साथ इस अवसर पर भाजपा के कई गणमान्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे व उन्होंने भी दुखी परिवार के प्रति संवेदनाऐं प्रकट कीं। मंदिर के प्रवक्ता एवी सिंह ने बताया कि संत नरेश नाथ 16 मई 2015 को सांसारिक शरीर छोडक़र प्रभु चरणों में विलीन हो गए। उनके जाने का गम भक्तों से भुलाया नहीं जा रहा। एवी सिंह ने बताया कि गुरूजी की मरणोपरांत सांसारिक रस्में 29 मई को बीपीएस प्लेनेटोरियम में दोपहर दो से तीन बजे तक की जाऐंगीं। जिसमें भक्तों समेत धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक जगत के लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद रहेंगे। अम्बाला में इस अवसर पर कई प्रदेशों के भक्तों और संतों का जमावड़ा लगेगा।

Exit mobile version