Home Religious News काँवरिया संघ के भंडारे में विधायक डा० आर० के० वर्मा बोलते हुए

काँवरिया संघ के भंडारे में विधायक डा० आर० के० वर्मा बोलते हुए

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ मान्धाता देवरहा मानस मंदिर वैशपुर में काँवरिया संघ के भंडारे में बोलते हुए विधायक विश्वनाथगंज डा० आर० के० वर्मा ने कहा कि जिस तरह से भगवान भोलेनाथ ने सृष्टि को बचाने के लिए विषपान किये थे उसीतरह से हम लोगों को समाज में फैले हुए इर्ष्या द्वेष व कटुता रूपी जहर को मिटाने की जरूरत है। जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके आगे बोलते हुए डा० आर० के० वर्मा ने कहा कि गरीबी अमीरी का य जाति मजहब का बटवारा नही होता सबको समान रूप से शिक्षा देकर देश के कर्णधारों का निर्माण होता है आगे बोलते हुए डा० आर० के० वर्मा ने कहा कि हम सबको ये शपथ लेनी चाहिये कि किसी गरीब का बेटा य बेटी धन के अभाव में शिक्षा से वंछित न रह जाय जब देश का हर एक बेटा और बेटी शिक्षित होगा तो देश से अंधविश्वास खत्म होगा। जाति और मजहब के नाम की दीवार खत्म होगी देश में भाईचारा बढेंगा। आगे बोलते हुए डा० आर० के० वर्मा ने कहा कि विश्वनाथगंज की जनता ने जिस उम्मीद के साथ मुझे विधानसभा में भेजा है। मैं उसे पूरा करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं ।

Exit mobile version