Home Political News आम आदमी पार्टी फरीदकोट दफ़्तर के उद्घाटन पर पहुँचे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी फरीदकोट दफ़्तर के उद्घाटन पर पहुँचे भगवंत मान

0

फरीदकोट(शरणजीत ) आज फरीदकोट में हलका विधान सभा फरीदकोट के दफ़्तर के उद्घाटन पर आप आदमी पार्टी के नेता भगवंत मांन पहुँचे।भारी संख्या में पहुँचे आम आदमी पार्टी के वरकर सामने अपने तीखे वियग़ के साथ जहाँ उहोने मौजूदा सरकार पर बाण चलाए वहां कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर भी व्यंग् बाण चलाए। उहोने अपने भाषण दौरान बताया कि अकाली और कांग्रेस सब आपस में मिले हुए हैं और एक दूसरे को बारी सिर जिता रहे हैं जिससे ओर कोई पार्टी सिर न उठा सके ओर तो ओर यह एक दूसरे की रैलियों में भी अपने वर्कर भेजते हैं। उहोने कहा कि अब लोग इन ब्रहम में नहीं आने वाले। 14 तेज़ी माघ के पहले दिन मेले और श्री मुक्तसर साहब होने वाली कान्फ़्रेंस में उहोने लोगो को अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने के लिए अपील की। इस वक्त उहोने कहा कि अब राजनीति में बदलाव करना ज़रूरी हो गया है। जेतली मुद्दे पर उहोने कहा कि वह अपने बुने जाल में ख़ुद फंस चुके हैं और सी बी आई के छापे दौरान अपने घपले की फायलो ही उठाने आए थे। सड़को के मामलो में उहोने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से प्राईवेट कंपनियाँ को सड़के मूल्य बेच दी हैं जो टोल द्वारा लोगों का शोषण कर रहे हैं आप की सरकार बनने पर उन की जांच की जायेगी।सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उनहोने कहा कि अच्छे और इमानदार व्यक्तियों का हर समय पार्टी में स्वागत है। इस मौके मैंबर पार्लियामेंट प्रोफ़ेसर साधु सिंह,दिल्ली टीम से विशेष तौर पर अलौक वरमाँ ,कपिल भारद्वाज,सुभाष चंद्र,रोहत और गुरदित्त सिंह सेखो,दलबीर सिंह ढिल्लों,गुरतेज खोसा ,जगजीत बराड़,हरप्रीत सिंह समाध भाई,जगदीप सिंह जैमल वाला,कुलतार संधवा,अमन वड़िंग,विपन लांभा,सन्दीप धालीवाल,हरप्रीत पिपली आदि वर्कर उपस्थित थे।

Exit mobile version