Home Religious News अरोड़ा महा सभा की तरफ से विशेष मीटिंग अयोजत

अरोड़ा महा सभा की तरफ से विशेष मीटिंग अयोजत

0

फरीदकोट(शरणजीत ) अरोड़ा महा सभा की एक विशेष मीटिंग श्री राधा कृष्ण मंदिर में रमेश गैरा प्रधान फरदिकोट इकाई की तरफ से रखी गई जिस में अरोड़ा महा सभा के पंजाब प्रधान दिवान अमित अरोड़ा जी विशेष महमांन के तौर पर पहुँचे।इस विशेष मीटिंग में अरोड़ा महा सभा के सभी कार्जकरनी समिति सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके रमेश गेरा जी की तरफ से मुख्य महमांन का स्वागत किया और सभी सदस्यों की जान पहचान करवाई।इस के इलावा सभा की तरफ से किये जा रहे कामों बारे जानकारी दी।उनकी तरफ से पंजाब प्रधान श्री अमित अरोड़ा से कीमती सुझाव माँगे जिससे अरोड़ा महांसभा का संचालन प्रभावशाली तरीको साथ किया जा सके और अपनी राय भी मंच के साथ साझी की।इस मौके दीवान अमित अरोड़ा की तरफ से बड़े ही प्रभावशाली तरीको साथ सदस्यों के साथ अपने तजुर्बे सांझे किये और अरोड़ा वंश की तरफ से समाज में दिए जा रहे योगदान पर रौशनी पाई ।उनहोने बताया कि सिर्फ़ राजनीति को ही नहीं बल्कि उद्योग वर्ग,टैकनोलजी और विद्या के क्षेत्र में अरोड़ा बिरादरी की तरफ से बहुत बड़ा योगदान दिया जा रहा है।उतना बताया कि देश अंदर जब भी कभी कोई कुदरती आफ़त आती है तो सब से ज़्यादा मदद अरोडा बिरादरी की तरफ से ही की जाती रही है।उनहोने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों की सफलता में ज़्यादा हिस्सा अरोडा वंश का ही रहा है परंतु अफ़सोस की बात है कि किसी भी शासक पार्टी की तरफ से इनको प्रथमता नहीं दी जाती और न ही कोई योग्य स्थान राजनीति में दिया जाता है।।उनहोने कहा कि देश के सभी कारोबार में 77 प्रतिशत हिस्सा अरोड़ा बिरादरी का है।उन सभा के कामों को बढ़िया तरीको साथ चलाने के लिए सोशल मीडिया राही अपने संदेश सभी सदस्यों तक पहुंचाने की अपील की।उतना कहा कि सारी अरोड़ें बिरादरी को मान होना चाहिए कि वह अरोड़ें वंश बीच में से हैं और अपने घरों के बाहर नांम से पहले अरोड़ा शब्द ज़रूर लिखने जिससे समाझ में अपनी हौंद साबित कर सकें।इस मीटिंग में सेवा सिंह चावला चेयरमैन की तरफ से पंजाब प्रधान अमित अरोड़ा और उन के साथ आए यूथ प्रधान सर चरनजीत सिंह सीकरी,ज़ीरा अरोड़ा महांसभा के प्रधान सुभाष चुघ्घ और फरीदकोट के सभी मेंबरों का धन्यवाद किया।मंच संचालक दर्शन चुघ्घ जरनल सैक्ट्री की तरफ से अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई।इस मीटिंग में कार्यकारी समिति के मैंबर और अरोडा परिवार के मैंबर अश्वनी मौंगा वाइस प्रधान,सुनील चावला वाइस चेयरमैन,अशोक रौशनी,रमेश जी,बलदेव राज तेहरिया,पवन अरोड़ें,अमृतपाल सिंह,वरिन्दर चावला,किशोर चंद मौंगा,सुरिन्दर कुमार बजाज,डें जसवंत सिंह,अमरदीप ग्रोवर,पवन ग्रोवर,अशोक वधवा,विजेंदर विनायक,जितेंद्र सिंह,अशोक गिरधर,बलदेव मौंगा,सुखबीर सचदेवा,प्रिंस सेठी,दिनेश कुमार,लक्ष्मण दास,कृष्ण गैरा,महिंद्र गैरा,हरजिन्दरपाल गैरा,चिमन गैरा,विनोद गैरा,प्रदीप चावला,प्रवीण चावला,जोगिन्द्र सिंह नरूला,ऐस.पी सिंह,दर्शन अरोड़ा,शाम लाल गैरा,प्रैस सचिव नरेश सेठी और प्रदीप चावला उपस्थित थे।

Exit mobile version