![]()
रुड़की : रूडकी के नेहरु स्टेडियम में अचानक हेलीकाप्टर के लैंड करने से हडकंप मच गया,स्टेडियम में उस वक्त छोटे बच्चे और स्कूली छात्र क्रिकेट खेल रहे थे , हेलीकाप्टर एक निजी कंपनी का है ,हौंडा ग्रुप के चेयरमेन एक निजी काम से रूडकी आई आई टी आये है सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मोके पर पहुंचे।