न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि दुनिया के सामने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी रहेगा। इसलिए उसमें किसी को कोई शक नहीं रहना चाहिए। पाकिस्तान पर हल्ला बोलते हुए सुषमा ने कहा कि कश्मीर का ख्वाब देखना उसे छोड़ देना चाहिए क्योंकि ये ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए गरीबी, शांति और समृद्धि समेत कई बातें कही। उन्होंने कहा कि बिना शांति के दुनिया का विकास संभव नहीं है। इसके साथ ही सुषमा ने कहा कि गरीबी को मिटाना आज एक बड़ी चुनौती है।