J.N.U विवाद पर भड़काऊ बयान देने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सचिव अमन सूद की अध्यक्षता मे अम्बाला शहर मे जैन कॉलेज चौंक पर राहुल गाँधी का पुतला फूंका।अमन सूद ने कहा के राहुल गाँधी ऐसा बयान दे कर देश का माहौल खराब करने का काम कर रहे हे ऐसा बयान दे कर उनका देश विरोधी चेहरा सामने आया है। कॉंग्रेस पार्टी ने उनका साथ दे कर साबित कर दिया के कॉंग्रेस एक देश विरोधी पार्टी है।इस मोके पर भा ज यू मौ कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी मुर्दाबाद देश द्रोही मुर्दाबाद के नारे लगा कर पुतले को आग के हवाले किया और वन्दे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये।
मीडिया प्रभारी साहिल कक्कड़ ने कहा के J N U मामले पर राहुल गाँधी अपना रुख साफ करे। इस मोके पर मंडल 1 के अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने विशेष तौर पर मौजूद रह कर युवाओं का होंसला बढ़ाया।इस मोके पर अंकुर सोनी, लख्जीत, अजय, मनी, अंकित शर्मा,विकास बंसल,मोनू गुप्ता,धीरज मोहन,सद्दाम हुसैन,यश बहल,प्रदीप पम्बू,संजीव सैनी,राजेश गोयल,आदि लोग मौजूद रहे