spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ATM बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर. शामली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम प्रयोग करने वाले भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। ताजा मामला शामली का है, जहां इस गिरोह के सरगना ने एक किसान से एटीएम बदलकर लाखों रुपए निकाल लिए। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही शामली पुलिस ने सर्विलांस और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद तलाशी के दौरान किसान की एटीएम से निकाले गए लाखों रुपए बरामद कर लिए गए। आईजी मेरठ ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 12 हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह एटीएम मशीन के आसपास सक्रिय रहता है। ये ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं, जिन्‍हें एटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल करना नहीं आता। ऐसे में इस गिरोह के सदस्‍य मदद करने के बहाने उस व्‍यक्‍ति का कार्ड बदल लेते हैं और बाद में पैसे निकाल लेते हैं। इस प्रकार तीन दिन पहले गिरोह के सरगना ने शामली सदर कोतवाली स्‍थित गांव खेड़ी कर्मों निवासी किसान सत्‍यपाल सिंह को निशाना बनाया।
सत्‍यपाल सिंह ने जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए मशीन के पास गया, तो पहले से ही वहां एक युवक मौजूद था। इस दौरान सत्‍यपाल की मदद करने के बहाने उसने उनकी एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद चार दिन में अलग-अलग स्‍थानों से उनकी एटीएम से चार लाख, 37 हजार रुपए निकाल लिए। जब इस बात की जानकारी किसान को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत सदर कोतवाली में की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगाया।
हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार इस टीम ने सर्विलांस के आधार पर इस गिरोह के शातिर सदस्‍य को हरियाणा के पानीपत से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से किसानों के खातों से निकाले गए चार लाख, 37 हजार रुपए भी बरामद किए। पुलिस की इस सराहनीय काम के लिए आईजी मेरठ ने 12 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
क्‍या कहता है पकड़ा गया आरोपी पुलिस की पकड़ में आए आरोपी टेकराम ने बताया कि एटीएम बॉक्स में किसी भी ग्राहक के पैसे न निकलने पर उसका एटीएम कार्ड लेकर बदल देते थे और फिर दिल्ली जाकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस अधीक्षक शामली विजय भूषण ने बताया है कि सर्विलांस के जरिये एटीएम में धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकलने वाले गिरोह को पकड़ा गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles