आईएस व पाक के झंडे लहराने पर फूटा गुस्सा , शांडिल्य बोले-गुरदासपुर हमले के जिम्मेदार हाफिज़ व लख्वी को पाकिस्तान में घुसकर मौत के घाट उतारे मोदी
वार्ताओं से नहीं बम,गोलियों से समझेगा पाकिस्तान –शांडिल्य ,कहा-जम्मू-कश्मीर सरकार का रिमोट कण्ट्रोल पाकिस्तान के हाथ में
अम्बाला-आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने मानकपुर रोड पर मसरत आलम भट्ट,गुरदासपुर हमले की जिम्मेवारी लेने वाले व 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद व लख्वी का पुतला जलाया व पाकिस्तान,आईएस व मुफ़्ती सरकार के खिलाफ नारेबाजी की l फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की बीते शुक्रवार फिर एक बार जुमे की नमाज के बाद आईएस व पाकिस्तान के झंडे लहराए गए इसके खिलाफ टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा जो लोग इसको अंजाम दे रहे है उनमे 12 युवको का एक ग्रुप है इस ग्रुप को गिरफ्तार कर केंद्र के हवाले करना चाहिए क्योंकि मुफ़्ती सरकार विश्वास के काबिल नहीं और इसकी जांच होनी चाहिए की इन युवकों को फंडिंग कहा से हो रही है l उन्होंने कहा पाकिस्तान अब वार्ताओं से नहीं सुधरेगा मोदी जी पाक से तमाम बातचीत खत्म कर पाकिस्तान के खिलाफ हमला बोले और हाफिज़ व लख्वी को लादेन की तरह पाकिस्तान में घुसकर मौत के घात उतारे l वीरेश शांडिल्य ने कहा जम्मू-कश्मीर सरकार से किसी तरह की मांग करना बेकार है क्योंकि सरकार का रिमोट कण्ट्रोल पाकिस्तान के हाथ में है और मुफ़्ती मोहम्मद तो रिमोट कण्ट्रोल के तहत चल रहे हैं जवान मरते है तो मरते रहे झंडे फहरते रहे जम्मू के सीएम् को कोई फर्क नहीं पड़ता है l शांडिल्य ने कहा की नरेंद्र मोदी जल्द मुफ़्ती सरकार से समर्थन वापिस कर जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करवाए नहीं तो ऐसे ही घटनाएं जम्मू-कश्मीर में घटती रहेंगी l इस अवसर पर फ्रंट के पदाधिकारियों ने जमकर पाकिस्तान,हाफिज़ सईद,आईएस के खिलाफ नारेबाजी की l इस मौके पर फ्रंट के कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,संजीव विक्टर,जसमीत जस्सी,केसर सिंह,गुलाब सिंह,महिंद्र धीमान,टोनी धीमान,प्रेम सैनी,सुभाष मेहता,सुरेश शर्मा,यश शर्मा,मोनू,अरुण शर्मा,गौरव,जसबीर व भारी तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ता मौजूद थे l शांडिल्य ने कहा फ्रंट के हर जिला मुख्यालय पर हाफिज़ सईद व आईएस के पुतले जलाए जायेंगे l