ACB मामले में केजरीवाल सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया HC का आदेशlएंटी करप्शन ब्यूरो की शक्तियों के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. केंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.दिल्ली में उपराज्यपाल (एलजी) बनाम मुख्यमंत्री के बीच अधिकारों की लड़ाई में शुक्रवार का दिन अहम है. दोनों पक्ष दो अहम अदालती कार्यवाहियों का इंतजार करेंगे. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की शक्तियों के मामले पर केंद्र की याचिका के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. गृह मंत्रालय की नोटिफिकेशन पर दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र ने याचिका दाखिल की थी. इसी पर शीर्ष कोर्ट में सुनवाई होनी है. उधर, एलजी को पूर्ण शक्तियां देने वाले गृह मंत्रालय के विवादित नोटिफिकेशन के खिलाफ केजरीवाल सरकार की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई होनी है