पटियाला, : –अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के महल के बाहर दो दिन का धरना लगाने पहुंच गए हैं। पंजाब पुलिस द्वारा इस समय भारी पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
जिक्रयोग है कि किसान जत्थेबंदियों द्वारा ऐलान किया गया था कि जब तक केंद्र सरकार से बातचीत करके उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और केंद्र सरकार पर दबाव डालने के लिए 17 और 18 फरवरी को दो दिन भाजपा के सीनियर नेताओं कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और केवल सिंह ढिल्लों के घरों का घेराव किया जाएगा, जिसके तहत आज ये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसानों ने कहा कि किसानों ने 13 तारीख को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया था जो अभी तक जारी है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले और गोलियां चलाई गईं जिसका हर तरफ से विरोध किया जा रहा है, लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ जैसे बड़े दिग्गज नेताओं की तरफ से कोई भी बयान किसानों के हक में नहीं दिया गया जिसको लेकर किसान जत्थेबंदियों की तरफ से आज इन दिग्गज नेताओं के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसानों द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के महल के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अमरिंदर सिंह वहां पर मौजूद नहीं हैं।