एनिमल फिल्म को लेकर चले विवाद की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कपूर खानदान के सलाना क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने रणबीर फिर नई मुसीबत में फंस गए.वीडियो देख जनता की भावना आहत हो गई और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो यूंही किसी विवाद का हिस्सा बन गए हो
रणबीर कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. या अगर हम सीधा कहें कि कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं तो गलत नहीं होगा. ये तो जगजाहिर है कि रणबीर ऑफिशियली सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ना तो वो कोई पोस्ट करते हैं, ना ही इधर-उधर कोई बयानबाजी देते हैं. फिर भी वो विवादों का शिकार हो ही जाते हैं.
में रणबीर की एनिमल फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके कैरेक्टर, डायलॉग्स और बिहेवियर को लेकर काफी विवाद हुआ. उनके कैरेक्टर रणविजय के साथ-साथ
भी टॉक्सिक बता दिया गया.
लेकिन ऐसा सिर्फ रील लाइफ तक ही सीमित नहीं है. एनिमल विवाद की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कपूर खानदान के सलाना क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने रणबीर फिर नई मुसीबत में फंस गए. फैमिली डिनर के दौरान केक काटते हुए रणबीर ने जय माता दी का नारा बुलंद कर दिया. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो देख जनता की भावना आहत हो गई और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो यूंही किसी विवाद का हिस्सा बन गए हो.