पटियाला एक्साइज विभाग ने 105 पेटिया शराब पकड़ी है और 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिए गया यह शराब एक महिन्दरा गड़ी में लेकर जा रहे दोनो वयक्तियो से जब गाड़ी की तलशी ली तो उसमे से105 पेटिया हरियाणा मार्का की देसी शराब मिली जिस के चलते एक्साइज विभाग ने दोनों वेयक्तिओ को गिरफ्तार कर आगे की जांच शरू कर दी है
इस पुरे मामले की जानकारी दी एक्साइज डिप्टामेंट के कमिशनर लाजपाल जाखड़ ने कहा की एक गुपत सूचना मिली थी की एक कार में नज़ायज़ शराब आ रही है जिस के चलते एक्साइज की टीम ने एक नाका लगाकर कार को रोक कर तलशी दौरान शारब की 105 पेटिया पकड़ी गई इसके चलते दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शरू कर दी गई कि यह शराब कहा से लेकर आए थे और कहा पर शारब को पहुँचाने जा रहे थे शारब की कीमत है 2 लाख 50 हजार शारब देसी और इस पर हरियाणा राज्य का एक्साइज मार्का लगा हुआ था महिन्द्रा कार में सवार दोनो वेक्तियो से शराब पकड़ी थी आरोपी अमरजीत सिंह पिता का नाम दलीप सिंह वासी जनसोई दूसरा दोषी गोविन्द राय वासी वैस्ट बंगाल इन दोनों से पूछताछ जारी है की यह पंजाब में कहा कहा शारब की समगलिंग करने की तफ्तीश होंगी