चंडीगढ, जम्मू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा के नजदीक यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक आग लग गई जिसके बाद बस आग में बुरी तरह धधक उठी और धूं-धूं कर जलने लगी इस बीच कई यात्रियों को समय रहते उतरने का मौका नहीं मिल पाया और वह आग की चपेट में आ गए बताया जा रहा है कि, बस में आग लगने के इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। एडीजीपी जम्मू ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, करीब 20 से ज्यादा लोग घायल है जिनमें कुछ की हालत गंभीर है सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।