पटियाला,:आप खबर का शीर्षक पढ़ कर हैरान हो रहें होंगे, लेकिन ये सच है कि पंजाब की बेस्ट जूनियर एडिटर (संपादक) का खिताब इस बार पटियाला के प्रसिद्ध स्कूल वीर हकीकत राय सीनियर मॉडल स्कूल की सातवीं कक्षा की विद्यार्थी ईशा वर्मा ने जीता है।
आपको बता दें कि भारत के कुछ समय पहले एक प्रतियोगिता करवाई थी जिसमें कई राज्यों के बहुत से स्कूलों के भरी गिनती विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अपने वर्ग में स्टेट लेवल पर पंजाब के पटियाला शहर के प्रसिद्ध स्कूल वीर हकीकत राय स्कूल की 7वीं कक्षा की विद्यार्थी, ईशा वर्मा, ने ये प्रतियोगिता जीत कर पटियाला का नाम रोशन किया है।
पटियाला की राजपुरा कालोनी निवासी ईशा वर्मा को ईनाम के रूप में एक बढ़िया मॉडल की साईकिल भेंट की गई है जिसे आज वीर हकीकत राय स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरला भटनागर ने ईशा वर्मा को सौंप कर उसे भविष्य में और उन्नति करने के साथ कामयाब ज़िंदगी का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्कूल की अन्य अध्यापकों व स्टाफ ने भी गर्व महसूस करते हुए ईशा वर्मा को बधाई दी।
इस मौके पर राजपुरा कोलोनी निवासी ईशा वर्मा और उसके माता पिता ने भी गर्व महसूस करते हुए खुशी प्रकट की।