spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

कामछोड हड़ताल आज पाँचवें दिन भी जारी

पटियाला, : इपलाईज जुअंईट एक्शन कमेटी के बैनर के तले सवर्ण सिंह बंगा प्रधान और राम किशन चेयरमैन की अधिकछता में पिछले 15वर्षों से राजेन्द्रा हस्पताल के कंटरिकट पर काम कर रहे कर्मचारीओ की कामछोड हड़ताल आज पाँचवें दिन भी जारी रही, कर्मचारी अपनी सेवाएं रैगूलर करने की मांग कर रहे हैं ।
यहाँ ये बात बताने योग्य है कि मार्च 2019 में तत्कालीन खोज अर मैडिकल एजूकेशन मनिसटर ब्रहम महिन्द्रा जी की ओर से सभी कर्मचारी जनों को पक्के करने का लिखित वायदा किया था लेकिन तब केवल नर्सिग केडर के कर्मचारी ही रैगूलर किये गये अर बाकी दर्जा चार कर्मचारी अर अनसिलरी स्टाफ को दो साल बीतने के बाद भी रैगूलर नहीं किया गया, इस तरह इन कर्मियों के साथ ना इन्साफी की जा रही हैं और इन्हें रैगूलर करने की बजाय दर्जा चार अर तीन के हजारों पद पुनरगठण के नाम पर खत्म कर इनके रैगूलर होने का रास्ता बन्द कर दिया है,पिछले पांच दिनों से कंटरिकट कर्मचारी कामछोड हड़ताल पर हैं अर सरकार ओर अफसरशाही के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
समूह वक्तायो की और से पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि पुनर्गठन के नाम पर खत्म की आसामी तुरंत बहाल कर इन्हें रैगूलर किया जाये अगर जल्द ऐसा नहीं होता है तो 5मार्च से सभी कचचे अर पक्के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे अर पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी जाएगी इस हड़ताल से होने वाले नुकसान अर वाधे घाटे की पूरी जिम्मेदारी हस्पताल प्रशासन, डी आर एम ई अर पंजाब सरकार की होगी।
इस समय राकेश कुमार कलियान महा सचिव,बालक राम,अरुण कुमार, रत्न कुमार, नरेन्द्र कुमार, नीरज, मूर्ति, सागर,नरेश कुमार गाट,बलजिदर सिंह, सुरेन्द्र दुगल, अमन,अजय कुमार सीपा, गुरलाल सिंह, राजेश कुमार गोलू, विक्रम गागट अर कुलविनदर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles