पटियाला : स्वदेशी जागरण मंच पटियाला की ओर से आज एक बैठक की गई जिसमें दिल्ली में बनने जा रहे हैं स्वदेशी शोध संस्थान के बारे में चर्चा की गई और पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे अर्थ संग्रह अभियान के बारे में चर्चा की गई और तय किया गया कि 13 अप्रेल से पटियाला जिला में यह अभियान चलाया जाएगा और स्वदेशी शोध संस्थान के लिए धन संग्रह किया जाएगा बैठक में उपस्थित विनोद ऋषि जी सह संयोजक उत्तर क्षेत्र स्वदेशी जागरण मंच. जिला संयोजक हरीश सिंगला. शिवराज शर्मा जिला सह संयोजक. सुशील नय्यर नगर संयोजक स्वदेशी जागरण मंच पटियाला. पवन कुमार योद्धा सह संयोजक. एसके देव. वरुण गोयल. नीरज कौड़ा. वरिंदर खन्ना. बैठक में मौजूद रहे