पटियाला : चुनावों का समय सिर पर होने व सत्ता के डगमगाते कदमों की शाख बचाने के लिए पंजाब की कांगऱेस सरकार के वित्त मंत्री की तरफ से बीते दिन पेश किए बजट में सहूलियतों का लोगों को सिर्फ लोलीपॉप देने का काम किया गया है, क्योंकि एसा कुछ सत्ता में आने पहले के सफर दौरान कांगऱेस सरकार ने किया था, जब युवाओं को घर-घर नौकरी, पऱत्येक व्यक्ति को स्मार्ट फोन, पंजाब से संबंधित हर पऱकार की सहूलियत देने के अलावा अनेकों वादे किए गए थे, लेकिन ये वादे अब सरकार को जब चुनावों का समय नजदीक है के दौरान यदि कुछ याद भी आए, तो फिर भी अधूरे। ये विचार आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजिंदर मेहता ने रखे।
तेजिंदर मेहता ने कहा कि मुलाजिमों के डीए की किश्त, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पैंशन बहाल करने, पैट्रोल-डीजल मंं राहत देने, वैट व बिजली रेटों में कटौती देने पर बजट में वित्त मंत्री की तरफ से चुप्पी साधना साफ जाहिर है कि जो वादे अब भी बजट में एलान-ए गए हैं, वे कितने पूरक होंगे। उन्होंने कहा कि