मप्र के सागर विधायक शैलेद्र जैन की गाडी़ की टक्कर से अधेड़ की मौत ….घटना के बाद गाड़ी को क्रेसर मे छुपा दिया।सागर विधायक शैलेंद्र जैन की गाड़ी की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई । घटना सानौधा थान के पास की है जहां विधायक शैलेंद्र जैन की कार ( नंबर एमपी 15 सीबी 1110 ) ने एम 80 वाहन से सागर की तरफ आ रहे 55 साल के रम्मू अहिरवार को टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । रम्मू को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उस मृत घोषित कर दिया । सानौधा थाना प्रभारी बी सी दिवेदी ने बताया कि मृतक लग्न के कार्यक्रम से लौट रहा था तब उसके साथ ये हादसा हुआ । वहीं इस मामले में विधायक का ड्राइवर राजेंद्र श्रीवास्तव घटना के बाद फरार हो गया और उसने वाहन को पास के ही खंडूजा स्टोन क्रेसर में छिपा दिया । पुलिस ने करीब 6 घंटे की मश्क्त के बाद वाहन को भी जब्त किया और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया । गाड़ी के टूटे हुए हिस्सों और सड़क पर मिले हिस्सों से मिलान किया गया जिससे गाड़ी की पहचान हुई है । पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने भी घटना की पुष्टि की है।