अम्बाला : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के नेशनल प्रेजिडेंट वीरेश शांडिल्य के नेत्र्तव में आज जी टी रोड मानकपुर चोक पर मणिपुर में सेना के 20 जवानो को बम से हमला कर मौत के घाट उतारने पर आतंकवाद का पुतला जलाया और पुतला जलाने से पूर्व फ्रंट ने शहीद जवानो को 2 मिनट का मोन रखकर श्रधान्जली अर्पित की। इस मोके पर फ्रंट के कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविंदर सिंह सधापुर,अजय सिंह ,अंकुर अग्रवाल,राजिंदर बिट्टू ,मनीष पासी,सूरेश शर्मा” मोहिन्दर धीमान,राजन, वकील विकास शर्मा, तरसेम शर्मा, रणधीर सिंह मानकपुर,जसमीत सिंह जस्सी,केसर सिंह,राजेंदर भंगु सहित फ्रंट के सदस्य मजूद थे। फ्रंट सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करे उन्होंने कहा आतंकवादियो का कोई जात और धर्म नहीं होता उन्होंने कहा की आतकवादी चाहे कश्मीर में हो या मणिपुर में या फिर नक्सलवादी इनका इलाज सिर्फ गोली है उन्होंने मोदी को पत्र भेज मांग की है की मोदी को देश हित में अब आतंकवादियो और देशद्रोहियों को उन्ही की भाषा में जवाब देना होगा उन्होंने कहा उनका फ्रंट इसी हफ्ते मणिपुर में शहीद जवानो के परिजनों को मिलेगा और घायल जवानो से भी उनका हाल जाना जायेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा की केंद्र सरकार शहीद जवानो के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नोकरी दे। और यदि देश से आतंकवाद को जड़ मूल से मिटाना है तो सेना को फ्री हैण्ड देना होगा फ्रंट के सदस्यों ने तिरगा लहराया वे भारत माँ की जय गोष की और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।