spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

एटा -हादसा -1 की मौत 4 घायल

एटा के कोतवाली देहात छेत्र के बारथर कस्बे में निर्माणाधीन गोदाम का लेंटर गिरने से कई लोग दब। गए। बचाव कार्य कर रहे ग्रामीणो ने एक डेड बॉडी और5 घायलो को निकाल लिया हैं। दो अन्य लोगो के दबे होने की आशंका हैं । ग्रामीणो की मदद से जे सी बी से दबे हुए लोगो को निकालने का कार्य जारी हैं।
एटा जिले के कोतवाली देहात छेत्र के बारथर कस्बे में आज शाम एक निर्माणाधीन गोदाम के बेसमेंट का लेंटर गिर जाने से उसमे करी डॉग दब गए। दबने वाले लोगो में अधिकाँश लोग भवन बनाने वाले मजदूर और ठेकेदार हैं। अस पास के लोगो ने बचाव कार्य करते हुए एक ठेकेदार नरेश चन्द्र का शव मलवे से निकाल लिया है जबकि 4 अन्य घायल लोगो को निकाला गया है जिनमे से दो लोगो नेत्रपाल और लालजीत की हालत गंभीर होने के कारण उनको आगरा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। अन्य घायलो सुरजीत ,राजू का इलाज एटा जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
एटा शहर में एटा निधौली रोड पर बारथर कस्बे में आज शाम ४ बजे के लगभग ४००० वर्ग फुट एरिया में बेसमेंट के गोदाम का लेंटर डाला जा रहा था जिसमे ५० से अधिक मजदूर और करी ठेकेदार लगे हुए थे। सामने के हिस्से का लेंटर डाले जानेके दौरान बजन ज्यादा होने की वजह से गोदाम के बने हुए अस्थायी पिलर ढह जाने से पूरा का पूरा लेंटर धड़ाम से गिर गया जिसके कारण उसमे काम कर रहे रहे मजदूर और ठेकेदार और अन्य लोग दब गए। इस निर्माणाधीन गोदाम का नक्शा भी पास नहीं करवाया गया था। इस प्रकार से इस हादसे में प्रशाशनिक लापरवाही भी सामने आयी हैं जिसके चलते बिना नक्शा पास कराये ही इतने बड़े गोदाम का निर्माण हो रहा था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles