संगरूर : कुरान बेअदबी के मामले के मुख्य आरोपी विजय कुमार ने वीरवार को चुप्पी तोड़ मीडिया के सामने पुलिस पर सवाल खड़े किए। कहा, ‘पुलिस ने मुझे धमकाया था कि कत्ल का केस दर्ज कर देंगे। इसी डर से पुलिस ने जो भी कहा, मैंने वही कबूला।’
पुलिस का दावा था कि धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के पीछे दिल्ली के आप विधायक नरेश यादव का हाथ था। बादल सरकार का कहना था कि चुनाव को देखते हुए आप माहौल खराब करना चाहती है। लेकिन, नरेश यादव इसे बादल सरकार की साजिश बताते रहे। अब पहली बार मुख्य आरोपी विजय ने कहा, ‘मैंने पुलिस से डरकर ही नरेश का नाम लिया।
यह पुलिस की ही साजिश थी।’ विजय ने कहा पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल दिखाया है, जबकि बरामद थार जीप की गई। एफआईआर के अनुसार बोलेरो की पिछली खिड़की से पन्ने फेंके गए, जबकि थार जीप के पीछे खिड़की ही नहीं हैं। एसएसपी ने कहा, कोर्ट फैसला करेगा कि कौन सही है और कौन गलत।मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं पुलिस फंसा रही है: नरेश
नरेश यादव भी पेशी के लिए पहुंचे थे। विजय के खुलासे के बाद नरेश यादव ने कहा, मैं तो पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि ये केस ही झूठा है। पंजाब पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।
मालेरकोटला में 24 जून की रात को कुरान शरीफ की बेअदबी हुई थी। पुलिस ने हिंसा भड़काने वालों समेत बेअदबी के मुख्य आरोपी विजय कुमार, नंद किशोर और गौरव को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, विजय कुमार ने नरेश यादव का नाम लिया। पुलिस नरेश यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई थी। सभी आरोपी जमानत पर हैं।