नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के मामले पर चुनाव आयोग ने आप के 27 विधायकों को नोटिस जारी कर 11 नवम्बर तक जवाब देने को कहा है.
चुनाव आयोग ने आप के 27 से पूछा कि क्यों न उनका पद लाभ के पद के दायरे में मान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. चुनाव आयोग को दी गयी शिकायत में कहा गया था कि नियमों के हिसाब से रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष विधायक नहीं हो सकता, जबकि आप के 27 विधायकों को रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.
पहले संसदीय सचिव मामले में 21 विधायक और अब रोगी कल्याण समिति मामले में 27 विधायक, इन 27 में से 9 संसदीय सचिव मामले में भी कटघरे में आ गए हैं. यानि की संसदीय सचिव और रोगी कल्याण समिति विवाद में आम आदमी पार्टी के कुल 39 विधायकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.