जालंधर : आरएसएस के पंजाब सह-संघचालक ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा को श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जालंधर पहुंचे। 48 दिन जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद गगनेजा ने 22 सितंबर को दम तोड़ दिया था। उन्हें 6 अगस्त को गोलियां मारी गई थीं। लेकिन, आज तक पंजाब पुलिस और सीबीआई मिलकर पता नहीं कर पाई है कि गोलियां मारने के बाद कातिल भागे कहां से, उन्हें पकड़ना तो दूर। राजनाथ ने केस जल्द सुलझाने का दावा किया, लेकिन जांच पर कुछ भी कहने से इनकार किया। सीबीआई ने पहले भी बहुत से हाइप्रोफाइल मामले ट्रेस किए हैं। हमने सीबीआई को कह दिया है। हमें इन्वेस्टिगेशन पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। इसका रिजल्ट जल्द आएगा।