नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में कुछ ऐसा हुआ कि कट्रीना कैफ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं और लोग जमकर चुटकी लेने लगे। हालांकि इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा को-होस्ट के तौर पर मौजूद थीं और उन्होंने स्थिति संभाल ली। तो चलिए खुलकर बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो कट्रीना को लेकर हाय-तौबा मच गई।
दरअसल, यह सब मशहूर बैंड कोल्डप्ले के 39 वर्षीय सिंगर क्रिस मार्टिन की एक गलती की वजह से हुआ। वो भारत में इस फेस्टिवल से जुड़े सितारों के नाम की घोषणा कर रहे थे, तभी उन्होंने गलती से कट्रीना कैफ को ‘कट्रीना कैफ कपूर’ कहकर संबोधित कर दिया। हालांकि पास में खड़ी प्रियंका ने यह गलती पकड़ ली, तुरंत क्रिस का ध्यान इस ओर दिलाया और उन्होंने अपनी यह गलती सुधार ली।