बंगा: अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ‘‘पंजाब सिर्फ पंजाबी लोगों के लिए है.’’ उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब में भी ‘‘वैसे ही अराजकता फैलाएंगे’’ जैसा कि उन्होंने ‘‘दिल्ली में किया है.’’ ‘‘मौजूदा अराजकता और अव्यवस्था’’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अकालियों ने 10 साल में पंजाब में जो किया, केजरीवाल ने सिर्फ एक साल में दिल्ली में कर दिया.’’ उनकी टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब 2017 के विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आप प्रमुख तीन हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार राज्य के दौरे पर आए हैं.
अमरिन्दर ने कहा कि उनका दृढ मत है कि ‘‘पंजाब सिर्फ पंजाबी लोगों के लिए है’’, चाहे वे किसी भी पार्टी या समूह के हों. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में केजरीवाल जिस सीट से भी खडे होंगे, वह उस सीट से उनके खिलाफ चुनाव लडेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्हें आशंका है कि आगामी चुनाव में सत्तारूढ गठबंधन ‘‘बड़े पैमाने पर धांधली’’ कर सकती है. इसलिए उन्होंने राज्य के बाहर से ईवीएम की व्यवस्था तथा केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो बेरोजार युवाओं के लिए और रोजगार देने के लिए वह ‘‘सभी विधायिका और कार्यपालिका से जुड़े सभी कदम उठाएगी.’’ अपने ‘‘हल्के विच कैप्टन’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में 18 से 40 साल के 90 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए औद्योगिकीकरण एक मात्र हल है. उन्होंने कहा कि वह उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल मुहैया कराने के लिए सभी उपाय करेंगे जिनमें सस्ती बिजली और भूमि शामिल है. सिंह ने कहा कि रोपड़.गुरदासपुर को प्राथमिकता के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.