पसियाना : शिरोमणि अकाली दल ने गाँवो के मेहनत करने वाले कार्यकरताओ को स्नमानित करते हुए जिला स्त्ररिय ओह्दे दे दिए इसी के अंतरगत गाँव पसियाना के अजमेर सिंह को जिला उपअध्यक्ष शिरोमणि अकाली बना ए जाने पर गाँव वासीओ ने सँमानित किया इस मौके बडी संख्या लोगो ने नवनियुक्त अजमेर सिंह और सरपंच कृषण कुमार के इलावा लोगों ने हार माला पह्ना के स्वागत किया पत्रकरों से बात करते अज्मेर सिंह ने मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल सुखबीर सिंह बादल सुरजीत सिंह रखडा हाई क्मांड का शुक्रिया अदा किया और दिए स्न्मान को सरमाथे मानने की बात कही